फतेह लाइव, रिपोर्टर


हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2082 के शुभ अवसर पर जमशेदपुर में एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मनजीत सिंह गिल, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा जमशेदपुर महानगर, रंगरेटा महासभा और युवा हिंदू क्रांति के रविकांत शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस सेवा शिविर में भारत माता की पूजा के बाद चना, शरबत, हलवा, लड्डू जैसे प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही आम जनता के बीच हिंदू पंचांग का भी वितरण किया गया. इस पहल को लेकर आम लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिला और कई संगठन के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्रिकेट लीग फॉर सिख : युवा दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा का जौहर
नववर्ष की खुशियों में बढ़ा सेवा भाव, हिंदू पंचांग वितरण से बना खास माहौल
आयोजक अध्यक्ष मनजीत सिंह ने विशेष बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता के बीच नववर्ष की खुशियों को बांटना, सेवा भावना को बढ़ावा देना और हिंदू पंचांग व धर्म प्रचार-प्रसार के महत्व को उजागर करना है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीजीपीएससी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, बजरंग दल के अध्यक्ष जनार्दन पांडे, विश्व हिंदू परिषद के अवतार सिंह गांधी, युवा हिंदू क्रांति के अध्यक्ष रवि शर्मा, भाजपा जमशेदपुर महानगर के संजीव सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, और अन्य कई सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.