• चंद्रविजय अभियान के रचनाकारों को सम्मानित कर साहित्यिक कार्यक्रम सम्पन्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बी एस पैलेस (सोनारी के रामनगर) में श्री साहित्य कुंज की गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय इंद्र देव प्रसाद ने की जबकि मुख्य अतिथि शशि प्रकाश सिन्हा और विशिष्ट अतिथियों में वीणा पाण्डेय भारती, वीणा नंदनी, वसंत जमशेदपुरी, ब्रजेन्द्र मिश्र एवं कुंज की संरक्षक प्रतिभा प्रसाद कुमकुम उपस्थित थे. समारोह में विश्वकृतिमानधारी साझा संग्रह “चंद्रविजय अभियान” के रचनाकार आदरणीय ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र और वीणा कुमारी नंदनी को सम्मान पत्र एवं पुस्तक प्रदान की गई. इसके साथ ही कुंज के अन्य रचनाकारों पूनम शर्मा ‘स्नेहिल’, किरण कुमारी, शिप्रा सैनी ‘मौर्य’, पूनम सिन्हा ‘भावशिखा’, रीना गुप्ता, अनिता निधि एवं पूनम सिंह को भी सम्मानित किया गया. सभी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वागत उद्बोधन मनीषा सहाय ने दिया, सरस्वती वंदना रीना गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई तथा संचालन पूनम स्नेहिल ने सुंदर ढंग से किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा वायरलेस मैदान में पौधरोपण कर हरियाली का संकल्प

साहित्यिक कार्यक्रम में रचनाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां

अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय राम नंदन प्रसाद ने इमरजेंसी काल की 50वीं वर्षगांठ पर उस दौर की घटनाओं को याद किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उस समय समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही सनातन संस्कृति के संरक्षण और मानव मूल्यों की रक्षा में संघ की भूमिका को भी रेखांकित किया. उन्होंने शैलेन्द्रनाथ श्रीवास्तव जैसे साहित्यकारों का स्मरण किया जिन्होंने आन्दोलनजीवी के रूप में कार्य किया. समारोह का मुख्य विषय चंद्रयान और ऑपरेशन सिंदूर रहा, जिसमें सभी ने अपने विचार साझा किए. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version