- हनुमान जयंती के अवसर पर 100 बार से अधिक हनुमान चालीसा पाठ होगा, आम लोग भी हो सकते हैं शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर





































जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बताया कि 12 अप्रैल 2025, शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाउन में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया जाएगा. इस दिन मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा, जिसमें हनुमान चालीसा का 100 बार से अधिक पाठ किया जाएगा. यह आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे के आसपास समाप्त होगा. विधायक श्री राय ने बताया कि एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करने में 4 से 5 मिनट का समय लगता है, जिससे यह आयोजन निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : महिला महाविद्यालय में नियुक्ति और प्रज्ञा केंद्र के मामले पर ABVP का विरोध, SDM को सौंपा ज्ञापन
हनुमान चालीसा पाठ का महत्व और उद्देश्य बताया गया
श्री राय ने हनुमान चालीसा के पाठ के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करने के लाभ के बारे में कहा गया है: “जो सात बार पाठ कर कोई, छुटहि बंदि महा सुख होई,” और “जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा”. यह दर्शाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत कल्याणकारी होता है. साथ ही, उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था की गई है, और वे मंदिर की जीर्णोद्धार समिति से संपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कथारा ओपी थाना पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
संगठित समिति द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की निगरानी
हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन को सफल बनाने के लिए एक विशेष व्यवस्था समिति का गठन किया गया है. इस समिति में यू के शर्मा, टी एन मिश्रा, असीम पाठक, साकेत गौतम, आशुतोष राय, अशोक गोयल, विनोद पांडे, विकास कुमार और समरेश सिंह शामिल हैं. श्री राय ने कहा कि यह आयोजन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को गति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. पाठ समाप्त होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण भी किया जाएगा.