फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के आर पी पटेल हाई स्कूल जुगसलाई में सामाजिक संस्था केसरी सेना ने सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया. इस शिविर का आयोजन शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत की पुण्यतिथि पर किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. शिविर में कुल 118 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए. शिविर की शुरुआत शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इसे भी पढ़ें : Potka : नेताजी सुभाष बोस स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल नाइट गेम का सेमीफाइनल व फाइनल आयोजित
समाज सेवा की मिसाल पेश करती संस्था, रक्तदान से जीवन को बचाने की कोशिश
रक्तदान शिविर में अतिथियों के रूप में कन्हैया सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, कुणाल सारंगी, सन्नी सिंह, बिनोद उपाध्याय, कौलेश्वर पांडेय, मुन्ना सिंह, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए. शिविर की सफल संचालन में संस्था के अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद, बिट्टू सिंह, मोनू तिवारी, विशाल सिंह, सुधाकर, रंजन पांडे, दीपक सिंह, अमर तिवारी, रजनीश तिवारी, सिट्टू सिंह और सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.