फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कादंरबेड़ा चौक के पास शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल (39) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इधर, घटना के बाद से मारवाड़ी समाज में आक्रोश का माहौल है. मामले को लेकर समाज के लोग शनिवार को जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल से मिलने पहुंचे.
समाज के लोगों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं दूसरी ओर शनिवार को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक हुई जिसमें जिले भर के कारोबारी मौजूद रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन अगर 72 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो सभी कारोबारी जमशेदपुर बंद का आह्वान कर सकते है.
बैठक में मुख्य रूप से चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोयटिया समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. इधर, मारवाड़ी समाज के मुकेश मित्तल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना से साफ जाहिर है कि शहर की विधि-व्सवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि एसएसपी से मिलकर मा्मले में हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई है साथ ही शहर के विधि व्यवस्था में सुधार की भी मांग की गई है. इसको लेकर एसएसपी ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.