फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पहलगाम में धर्म के आधार पर किए गए 26 से ज्यादा हिंदुओं की हत्या पर प्रभात प्रहरी एग्रिको मैदान द्वारा कड़ी निंदा की गई. आतंकवादियों द्वारा किए गए इस नृशंस हत्या से पूरा देश मर्माहत और दुखी है. प्रभात प्रहरी द्वारा सुबह एग्रिको मैदान में शोक सभा का आयोजन कर मारे गए सनातनी लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की तथा घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने कहा पहलगाम हमला सिर्फ आतंकवादी हमला नहीं बल्कि यह भारत की आत्मा पर हमला है जो अकल्पनीय और निंदनीय है, जिस तरह धर्म और नाम पूछ कर लोगों को मारा गया यह काफी कुछ कहता है.
पवन ने सरकार से इसी भाषा में जवाब देने की मांग करते हुए कहा इस हमले का ऐसा जवाब दिया जाए सिर्फ आतंकवादी ही नहीं उनको पालने पोसने वालो का भी रूह कांप जाए. यह हमला हर भारतीय की आत्मा पर सीधा हमला है, जिसकी जितनी भी निदा की जाए कम है. अक्षम्य अपराध हुआ है इसका हिसाब पूरा चुकाया जाए. शोक सभा में वेद प्रकाश उपाध्याय,ओंकार सिंह,निहार पॉल, रविन्द्र सिंह, संजीत कुमार, सुबोध कुमार, हरि विकास दास सहित काफी संख्या पतंजलि परिवार की महिलाएं भी शामिल थी.