फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने 23 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष पर्यटकों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे मानवता का खून बताया. हैदर ने कहा कि इस घृणित हत्याकांड के दोषी पाकिस्तान का पूरी दुनिया से बहिष्कार होना चाहिए.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : डी. बी. एम. एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन
हैदर ने कहा कि अब भारत के प्रधानमंत्री को इस घटना के दोषी पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिये. भारत को विश्व स्तर पर और यु एन ओ में पाकिस्तान के खिलाफ करवाई की मांग करनी चाहिये. आतंकियों द्वारा इसे धर्मिक रंग देने कि कोशिश की गई मगर कश्मीर की अवाम ने इस पर पानी फेर दिया. कश्मीर के लोगों ने एकजुट होकर इस आतंकी घटना के खिलाफ खड़े हो गए और घटना के शिकार लोगों की हर सम्भव सहायता की.