फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के परसुडीह हलुदबनी छोटा हनुमान मंदिर के समीप बगान टोला में पश्चिम हलुदबनी पंचायत भवन निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक एवं स्थानीय मुखिया सुमन सिरका उपस्थित हुए.

जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कहा इस क्षेत्र में 14 वर्ष पंचायत राज होने के बावजूद भी पश्चिम हलुदबनी में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो सका था. क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के अथक प्रयास से इस क्षेत्र में पश्चिम हलुदबनी पंचायत का पंचायत भवन का निर्माण हो रहा है. पंचायत भवन बनने से स्थानीय लोगों को बहुत लाभ मिलेगा. सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी एवं इस पंचायत भवन का निर्माण 99,89,000 लागत से निर्माण किया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक, पंचायत समिति सदस्य आरती करुवा , खत्री सिरका, मनोज दत्ता, रामू तिउ, संजय सिंह, राकेश दास, सुमित स्वर्णकार के अलावा कई क्षेत्र के सम्मानित ग्राम वासी शामिल हुए।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version