फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पहली घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है. हरहरगुट्टू इंद्रा विद्या ज्योति स्कूल के पास रहने वाले प्रणव कुमार सिंह ने बताया कि वे घाघीडीह जेल के पीछे मैदान के पास खड़े थे, तभी परसुडीह मनसा मंदिर के पास रहने वाले रिंकू खान और उसके अन्य साथियों ने उन पर हथौड़ी और रॉड से हमला कर दिया।
वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रणव ने रिंकू खान समेत अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं, दूसरी घटना शाम करीब 7 बजे की है। कीताडीह मनसा मंदिर के पास रहने वाले मजहर खान ने पुलिस को बताया कि रवि यादव (ग्वालाबस्ती), अंकुर प्रभाकर (प्रेमकुंज), रजनीश कुमार सिंह (कीताडीह), रोहन (परसुडीह), सोनू सिंह (प्रेमकुंज) और प्रणव कुमार सिंह उनके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मजहर को चोटें आई हैं। उन्होंने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इलाके में स्थिति फिलहाल शांत है.