फतेह लाइव रिपोर्टर
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. इस मांग पत्र में कहा है कि मोती भारत नेहरू पालिक स्कूल बिष्टुपुर में नामांकन प्राप्त क्लास नौवीं और दसवीं के अध्ययनरत कमजोर और अभिवंचीत वर्ग के बच्चों से स्कूल प्रबंधन द्वारा सामान्य वर्ग की तरह स्कूल फीस मांगा जा रहा है और स्कूल फीस नहीं दे पाने के कारण स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को क्लास रूम से बाहर घंटों खड़ा कर प्रताड़िता किया जाता रहा है जिसकी लिखित शिकायत आपसे की थी और अब स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों के परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड रोक दिया है. इसके अलावा क्लास दसवीं में पढ़ रहे बच्चों को उनके वार्षिक परीक्षा में उन्हें शामिल न होने देने की बात स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही है. ऐसे में बच्चे और उनके अभिभावक काफी डरे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सोनारी में सदस्यता अभियान का सफल आयोजन
आर्थिक रूप से कमजोर इन बच्चों के अभिभावकों ने किसी तरह कुल स्कूल फीस का 25 से 30 प्रतिशत फीस देने की बात संघ के साथ स्कूल प्रबंधन के समक्ष पूर्व में एवं आपके समक्ष रखे थे पर स्कूल प्रबंधन इस मुद्दे पर कुछ भी कहना नहीं चाहता. अभिभावक संघ ने पत्र के माध्यम से उपायुक्त से आग्रह किया कि आपके माध्यम से मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल प्रबंधन को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने या फिर 25 से 30 प्रतिशत फीस लेने व बच्चों का रिपोर्ट कार्ड देने का आदेश देने की कृपा करें.