फतेह लाइव, रिपोर्टर


बर्मामाइंस के केरला पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को फेल करने के मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, स्कूल में रिटेस्ट के बाद भी 40 बच्चे फेल हो गए जिसके बाद अभिभावक और विद्यार्थी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि, इस बीच स्कूल के डायरेक्टर भी उनके विरोध में धरना पर बैठ गए जिसे लेकर काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप चलता रहा. इसी बीच तेज धूप के वजह से एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई जिसे टिनप्लेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दे की स्कूल के नवीं और ग्यारवी के 80 बच्चो को फेल कर दिया गया था. एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद सभी 80 विद्यार्थियों का रिटेस्ट लिया गया जिसमे 40 बच्चे फिर से फेल कर गए. जिसे लेकर अभिभावकों का आरोप था की मुख्य परीक्षा के नंबर को ही रि टेस्ट में अंकित कर फेल किया गया है यह सब पैसों का खेल है फिलहाल एक बार फिर छात्र और अभिभावकों ने धरना देकर पास करने की मांग की है.
इधर, बच्चो का कहना था की रिटेस्ट में फेल कर दिए जाने से अब उनका दूसरे स्कूल में भी एडमिशन नही होगा ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है वहीं धरना पर बैठे डायरेक्टर का कहना था कि 8 क्लास तक बच्चो पास करते आए है अब नवीं और ग्यारवीं में बिना पढ़े कैसे पास कर दे. रि टेस्ट में 80 में से 40 बच्चे पास हो गए ऐसे में बाकी बच्चे सही से परीक्षा नही दे पाए तो कैसे पास करे दे उनका यह भी तर्क था कि उनमें से कुछ को चीटिंग करते पकड़ा गया तो कुछ बच्चो कई बार बोलने के बावजूद प्रोजेक्ट जमा नही की इसे में पास नही किया जा सकता ये नियम के खिलाफ है.