फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोनारी थाना परिसर मे आने वाले मोहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन अजय कुमार साहू निदेशक एनईपी, सुदीप्त राज (कार्यपाल दंडाधिकारी), निरंजन तिवारी पुलिस (उपाधीक्षक मुख्यालय-2), सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमोल पात्रो और सोनारी शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सुप्रीम कोर्ट पर मुझे भरोसा है की वो बच्चों के हक में निर्णय लेगा : डॉ अजय कुमार
सोनारी में मोहर्रम जुलूस को किस तरह शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाए। इस विषय में प्रशासनिक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सोनारी थाना शांति समिति के सभी सदस्यों को सूचित किया गया की अपनी अपनी सेवा स्थल पर मौजूद रहकर विसर्जन जुलूस को सही समय पर प्रशासन के पदाधिकारी के साथ मिलकर संपन्न करवाये।
लोगों से अपील किया गया की किसी भी तरह के दिग-भ्रमित करने वाले अफवाह पर ध्यान ना दें और शांतिपूर्ण तरीके से अपना पर्व मनाये। अखाड़ा समिति निवेदन किया गया की आगवाली खेल और ट्यूबलाइट लेकर जो खेल खेला जाता है। उसे कृपया ना किया जाए, ताकि ना खेलने वालों को तकलीफ हो ना आने-जाने और देखने वालों को तकलीफ हो। आज की बैठक में आए हुए सभी गण्यमान्य लोगों ने सभी समिति के लोगो को हृदय की गहराई से मोहर्रम पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का पूर्ण इच्छा जताया।