फतेह लाइव, रिपोर्टर.
होली के मद्देनजर आज बिष्टुपुर थाना में शांति समिति एवं प्रशासनिक अधिकारियों की एक मीटिंग मंगलवार को रखी गई. मीटिंग में मुख्य रूप से डी.एस.पी , सी.सी.आर. अंजनी कुमार, थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, शांति समिति के सचिव गुरुचरण सिंह भोगल सदस्यों के साथ उपस्थित थे.
खुशमन उदानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है जिसमें सामाजिक एकता झलकती है. समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने के लिए नागरिकों का सहयोग करें.
समिति के सदस्य रंजीत सिंह ने कहा कि होलिका दहन वाले दिन समिति के सारे सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में घूम कर होलिका दहन संपन्न करें.
डीएसपी सीसीआर अंजनी कुमार ने कहा है कि होली और होलिका वाले दिन प्रशासन के तरफ से बाइकर्स एवं हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. किसी प्रकार की भी आपात सूचना के लिए आप लोग प्रशासन का सहयोग करें ताकि त्वरित कार्रवाई हो.
थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि होली में नागरिकों को किसी प्रकार की भी परेशानी ना हो. जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग न लगाएं. अपने-अपने क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न करवाएं. प्रशासन का पूरा सहयोग शांति समिति को रहेगा.
मीटिंग में मुख्य रूप से इम्तियाज़ खान, मोहम्मद सावुद खान, राजेश गुप्ता, इंद्रपाल सिंह भाटिया, मोहम्मद तसलीम, नियाज़ अहमद, बुद्धदेव करुवा उपस्थित थे. मीटिंग की समाप्ति पर मिराज खान ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया.


