फतेह लाइव, रिपोर्टर.


सोनरी थाना परिसर में शनिवार को संध्या 5 बजे आने वाले बकरीद पर्व (ईद उल अजहा) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विशेष प्रशासनिक अधिकारी सुदीप जी, डीएसपी निरंजन तिवारी, सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमोल पात्रो और सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से की।
बकरीद मुसलमानों का सबसे बड़े त्यौहार में से एक है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। इस्लाम धर्म में बकरीद के दिन को बलिदान का प्रतीक माना जाता है। प्रांगण में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और एवं आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाएं।
अफवाह या गलत सूचना पर दिक भ्रमित ना हो। पर्व का माहौल ना बिगड़े, इस पर ज्यादा ध्यान रखना है। सभी को मिलकर त्यौहार के माहौल को स्वच्छ और सुंदर बनाने का भी प्रयास करना है। सोनारी इलाके में दो मस्जिद हैं, जिसमें हर वर्ष की भांति शांति समिति के सदस्य और सोनारी थाना के अधिकारी उपस्थित होकर अपना योगदान प्रदान करेंगे।