फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एक तरफ जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधियों पर नकेल कसने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी ट्रैफिक पुलिस के साथ राहगीर बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला साकची थाना अंतर्गत बसंत सिनेमा के समीप की है. जहां रांग साइड से वाहन लेकर प्रवेश करने के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकने पर वाहन मालिक ट्रैफिक पुलिस से ही उलझ पड़े और काफी हो- हंगामा खड़ा कर दिया,

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चोरों का आतंक जारी, बिरसानगर में एक ही रात दो घरों को बनाया निशाना, एक टाटा मोटर्स कर्मी, तो दूसरा सब्जी विक्रेता, एलईडी तक ले गए

हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ऑनलाइन चालान काट दिया. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस पुलिस के जिम्मे शहर के विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी हो यदि उसके साथ ही राहगीर बदसलूकी करेंगे तो पुलिस कैसे विधि-व्यवस्था का संधारण कर सकेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version