फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

शारदीय नवरात्र के अवसर पर पहली बार टेल्को कॉलोनी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. डिस्को डांडिया नाइट नाम से आयोजित कार्यक्रम में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने आयोजक ओमकार यादव उर्फ रूनु यादव को इस तरह के पारिवारिक समारोह के आयोजन के लिए सराहना की. मौके पर माता की चौकी रखी गई थी, जहां उन्होंने माता की आरती कर मंगलकामना करते हुए समस्त जनता को नवरात्र की बधाई दी और शहर, राज्य के कल्याण की कामना की.

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महासचिव आरके सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह व अन्य मौजूद रहे.

टेल्को कॉलोनी में आम लोगों के लिए पहली बार डांडिया नाइट जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. चुकी यह पूरी तरह से पारिवारिक समारोह था, इसलिए सभी लोग परिवार संग डांडिया करते दिखे. सभी ने काफी आनंदपूर्ण माहौल में डिस्को डांडिया नाइट का आनंद लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version