पुरुषों की तुलना महिलाओं ने अधिक कराया पंजीयन – विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होने के लिए बिस्टुपुर हरिजन बस्ती और मेडिकल बस्ती के लोगों ने भी अपना पंजीयन करवाया है। 8 दिन चलने वाले इस कांवर यात्रा में 28 जुलाई को 1100 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज होते हुए पैदल देवघर पहुंचकर देवघर में पूजा अर्चना कर वाहन के द्वारा बाबा बासुकीनाथ धाम जाकर पूजा कर वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : आज का पौधारोपण आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा: शिव शंकर सिंह

रविवार को बिष्टुपुर के हरिजन बस्ती में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि सावन माह के 28 जुलाई को बिष्टुपुर के धतकीडीह मेडिकल बस्ती एवं हरिजन बस्ती के सैकड़ो शिवभक्त निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर सुल्तानगंज से पैदल जल लेकर देवघर जाएंगे।

हरिजन बस्ती पहुंचे भाजपा नेताओं का स्थानीय लोगों ने बोल बम के नारे लगाकर जमकर स्वागत किया। विकास सिंह ने कहा की यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तों का आरक्षण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पुरुषों से कहीं अधिक महिलाओं ने कांवर यात्रा में अपना पंजीयन कराया है। रास्ता में कोई भटके नहीं इसके लिए फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा।

सभी का अपना ड्रेस कोड होगा जिससे लोग एक दूसरे को आसानी से पहचान पाएंगे। मुखी बस्ती की महिलाओं ने विकास सिंह को बताया कि उनके बस्ती के अधिकांश लोग जुस्को एवं टाटा मुख्य अस्पताल में साफ सफाई का काम किया करते हैं, इसलिए लोगों ने अपनी छुट्टी स्वीकृत करने के लिए आवेदन संबंधित विभाग में दे दिया है। पूरे 8 दिन चलने वाले यात्रा में कल 1100 कांवरिया शामिल रहेंगे। हरिजन बस्ती में मुख्य रूप से विकास सिंह संजय मुखी, छोटेलाल मुखी,अरविंद महतो, नीरज मुखी, राजा मुखी, बैधनाथ मुखी, जैना मुखी, ललिता मुखी, जयश्री मुखी, राम कुमार, अजय लोहार सहित सैकड़ो शिव भक्त उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version