फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के न्यू सीतारामडेरा क्षेत्र के सार्वजनिक मैदान पर भवन निर्माण के लिए गड्डे खोदे जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए मैदान नहीं तो वोट नहीं की बात कही है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वर्षों पूर्व महुलबेड़ा के स्थान पर इन्हें न्यू सीतारामडेरा में बसाया गया है जहां अधिकतर ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं और वर्तमान में सैकड़ों विभिन्न समुदाय के लोग वास करते हैं. इस पूरे क्षेत्र में एकमात्र यही मैदान है जहां बच्चें खेलते हैं साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यकर्म का आयोजन भी होता है, लेकिन पिछले दिनों बिना स्थानीय निवासियों के जानकारी के राज्य के एक मंत्री का शिलापट्ट लगाकर मैदान में गड्डे खोदे जा रहे हैं. जानकारी लेने पर संवेदक ने कहा कि यहां भवन बनाया जाएगा लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि किसके द्वारा बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व भी मैदान के समीप भवन बनाया गया लेकिन अब वह खंडहर का रूप ले चुका है. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि अगर खोदे गए गड्डे को समतल नहीं किया गया तो वे लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने सभी एआरओ, कोषांगों के वरीय तथा प्रभारी पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version