फतेह लाइव, रिपोर्टर.

फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना के साथ एसोसिएशन के अस्थाई कार्यालय सोनल वीडियो कदमा में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण एसोसिएशन के सचिव दलजीत सिंह एवं संस्था के संस्थापक सदस्य मुकेश प्रसाद, रूपेश प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसके पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रिय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर के सचिव दलजीत सिंह, सह सचिव राजेश चौहान, सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार, कार्यकारी सदस्य रणजीत सिंह गबरी, ओम प्रकाश साह, रवि कुशवाहा, संस्थापक सदस्य मुकेश प्रसाद, रूपेश प्रजापति, बाबूलाल प्रसाद, बालाजी, अभिमन्यु कुमार, वरिष्ठ फोटोग्राफर दीदार सिंह भोगल, पूर्व कोषाध्यक्ष सोमेन सरकार एवं संस्था से जुड़े 50 से अधिक सदस्य, वरिष्ठ फोटोग्राफर उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि फोटोग्राफर समाज देश की सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक धरोहर को अपने कैमरे के माध्यम से संजोने का महत्वपूर्ण कार्य करता है. उन्होंने सभी सदस्यों से ईमानदारी, एकता और पेशेवर जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया.
समारोह के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया और सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया.


