फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. जहां सिदगोड़ा थाना परिसर से मई 2025 में फरार हुए आरोपी मोहित सिंह को पुलिस ने मंगलवार को न्यायलय परिसर के बाहर से उस वक्त धर दबोचा, जब वह अग्रिम जमानत के लिए न्यायलय में प्रस्तुत होने पहुंचा था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना ले गई जहां उससे पूछताछ की का रही है. मोहित पर सिदगोड़ा थाना में आर्म्स और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस ने मार्च 2025 को सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर 2 में छापेमारी कर अंशु चौहान को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली को मोहित ने ही अपने कब्जे वाले क्वार्टर में अंशु की किसी घटना को अंजाम देने के लिए पनाह दी थी. इसके बाद मई 2025 को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जहां पुलिस कस्टडी से वह फरात हो गया था.





























































