फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह त्रिमूर्ती चौक निवासी लीलावती देवी ने पुलिस की शिकायत एसएसपी से की है. शिकायत में पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने और घर से निकलने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. गुरुवार को लीलावती परिवार संग एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायत की. लीलावती ने बताया कि बुधवार की देर शाम पुलिस अन्य लोगों के साथ घर में घुसी और घर में लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया. विरोध करने पर बेटा, बहु और बच्चों के साथ मारपीट किया और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए जिससे उन्हें काफी चोट लगी. सभी ने सदर अस्पताल में इलाज कराया.
इसे भी पढ़ें : Potka : डालसा ने नशा के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
साल 2006 में खरीदा था घर
थाना में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं थाना प्रभारी ने धमकी दिया कि जिस घर में रह रहे हो उसे खाली कर दो. लीलावती ने बताया कि उक्त घर को साल 2006 में खरीदा था. घर के सारे कागजात मौजूद हैं. जिससे घर खरीदा था उसकी बहन से साथ उसका विवाद चल रहा है. इसी को लेकर अब उनका घर खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है.