फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में कदमा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भानु माझी गिरोह के सक्रिय सदस्य मनीष सिंह को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष अवैध हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है और रंगदारी वसूली में इसका इस्तेमाल करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मनीष को दबोच लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हथियार उसे भानु माझी ने दिया था। पुलिस ने कदमा थाना में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।