सागर मंडल अपने भाई जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल का डर दिखा करता था नशे का कारोबार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक के पास से पुलिस ने दो अभियुक्तों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार में आये आरोपियों में कवाली थाना क्षेत्र के ओडिशा रोड के रहने वाले हल्दीपोखर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल का अपना छोटा भाई सागर मंडल (21) और पोटका थाना क्षेत्र के रहने वाले मिलन मंडल (22) शामिल है. वहीं उनके पास से 3 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल बरामद किया गया है.
जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल का डर दिखा कर क्षेत्र में रंगदारी और नशा का कारोबार करता था सागर मंडल
आरोपी सागर मंडल का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है. इस मामले का ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि हाता चौक के प्राचीन गुरुकुल आश्रम के पास नशे की हालत में मारपीट करते तीन युवकों को पकड़ा गया. पुलिस को देखकर सभी भागने लगे.
तभी सभी को पकड़ कर उनसे पूछताछ की गयी और दोनों युवकों के पास से 10-10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बताते चले कि सागर मंडल अपने भाई सूरज मंडल के जिला परिषद सदस्य होने का डर लोगो को दिखाता था और नशा का कारोबार भी करता था.


