सीओ के निर्देश का पालन करने गई टीम से उलझी महिलाएं, फ्लैग मार्च करते पहुंचे डीएसपी और थानेदार से भी हुई उलझन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह त्रिमूर्ति चौक में शिव मंदिर के सामने अतिक्रमण को रोकने गई परसुडीह थाना की पुलिस पर अतिक्रमणकारी अजय यादव और उनके लोगों ने विरोध कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटनास्थल पर जब यह हंगामा शुरू हुआ तो उसी समय इलाके के डीएसपी और थाना प्रभारी फैज अहमद भी पहुंच गए. उनके साथ भी आरोपी उलझ गए. अजय यादव की घर की महिलाओं ने आगे होकर पुलिस पर हमला किया, जिसमें एक महिला जवान के हाथ में चोट लगी है.
किसी तरह पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराया. इस मामले में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि अतिक्रमणकारी ने पुलिस अधिकारी को सीधी धमकी दे डाली कि सर वह इस जमीन के लिए किसी की जान ले भी सकते हैं और अपनी जान दे भी सकते हैं. तब थाना प्रभारी थोड़ा सख्त हो गए. इस घटना में विजय सिंह के पक्ष से खड़े एक बुजुर्ग पर भी अतिक्रमणकारी अजय के लोगों ने हमला कर दिया. उनका कहना था कि इसी की वजह से पुलिस यहां आई है. वहीं अजय सिंह के एक समर्थक रिटायर दरोगा को भी चोट आई है. इस पुरे घटनाक्रम के बाद भी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में नहीं लिया, जिसकी लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार त्रिमूर्ति चौक में शिव मंदिर के सामने एक रैयती जमीन है, जिसमें दो कट्ठा जमीन पर अजय जगनारायण यादव के बेटे अजय यादव, अशोक यादव और राजू यादव का कब्ज़ा है. बताया जाता है कि वादी विजय सिंह की मां ने अपने भाइयों से हिस्सेदारी में उक्त जमीन ली थी, जिसपर अजय यादव ने कब्ज़ा कर लिया है. यह मामला सीओ के पास गया तो वहां से परसुडीह थाना को जमीन पर नजर रखने का निर्देश प्राप्त हुआ था. उसी अलोक में बुधवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त जमीन को दीवारी से ढँक दिया गया है और रात में उसपर निर्माण किया जाना है, जिसके बाद थाना से पुलिस मौक़े पर पहुंची और अतिक्रमणकारी पुलिस से उलझ गए. बताया जाता है कि दो माह पूर्व भी जब सीओ से निर्देश जारी हुआ था तब थाना प्रभारी वहां गए थे. तब भी लोगों ने उनसे धमकी अंदाज में बात की थी.
अतिक्रमण करने का आरोपी का रहा है इतिहास
जानकर सूत्रों के अनुसार आरोपी अजय यादव का इतिहास रहा है कि वह अतिक्रमण करता है. 20 साल पहले किताडीह में चर्चित जद्दू बिल्डिंग पर भी घरवालों को मारपीट कर कब्ज़ा किया गया था और उन्हें घर से निकाल दिया था. बताया जाता है कि विजय सिंह के भाई ने जमीन के पारिवारिक विवाद में दो कट्ठा जमीन अजय यादव को बेची थी. जहां अभी लीलावती हार्ड वेयर संचालित है. उसके बाद जब कोर्ट का फैसला आया तो विजय सिंह की अन्य दो कट्ठा जमीन पर भी अजय की नजर गढ़ गई, जिसे लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है.
त्रिमूर्ति चौक पर है अतिक्रमण
जमशेदपुर में जमीन अतिक्रमण का खेल जग जाहिर है. त्रिमूर्ति चौक पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां पक्की दुकाने अब संचालित हो गई हैं. यह सब कुछ पुलिस की मेहर के बिना संभव नहीं था. अब वहीं पुलिस को अब मशक्क्त हो रही है.
पुलिस के पहुंचने पर उलझे अतिक्रमणकारी : थानेदार
थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया की सीओ के निर्देश के बाद जमीन के दखल पर नजर रखी जा रही थी. आज सूचना मिली कि जमीन पर काम चालू होने वाला है. इसके बाद पुलिस टीम गई, जिनसे महिलाएं उलझ गई. धक्का मुक्की में एक महिला जवान को चोट लगी है. इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी.