फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में त्योहारी सीजन के शुरु होते ही अपराध में वृद्धि हो जाती है। ऐसे में जिला पुलिस भी अपराध को नियंत्रण करने की तैयारी में जुट जाती है। गुरुवार को सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बुलेट पर सवार होकर टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ सुरक्षा का जायजा लिया। इसकी शुरुआत बिष्टुपुर थाना परिसर से की गई। बिष्टुपुर थाना से निकलकर सिटी एसपी बिष्टुपुर सिग्नल से होते हुए वोल्टास हाउस पहुंचे। यहां से चेंबर भवन, जी टाउन मैदान और खाओ गली होते हुए साकची की ओर बढ़ गए।
इस दौरान सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह बाइक मार्च निकाली गई है। चुंकि त्योहारी सीजन में सड़कों पर भीड़ काफी बढ़ जाती है, जिससे अपराधियों को भी मौका मिल जाता है। वहीं पेट्रोलिंग वाहन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग नहीं कर सकते। ऐसे में बाइक से ही सुरक्षा की जाएगी। गुरुवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।