फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बीती रात चोरों ने एक के बाद एक पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह वारदात मेन रोड पर हुई, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
मामला सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडूंगरी मेन रोड का है. जहां देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
चोरों ने सबसे पहले मोहन श्रीवास्तव की राशन दुकान को निशाना बनाया. जहां से करीब तीन हजार रुपये नकद और सामान की चोरी की गई. वहीं ठाकुर टुडू की राशन दुकान से लगभग चार हजार रुपये नकद और सामान चोरी कर लिया गया.
इसके अलावा चोरों ने लेडीज़ टेलर और स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन मेन शटर का ताला नहीं टूट पाने के कारण यहां चोरी नहीं हो सकी.
दुकानदरों ने कहा सुबह जब दुकान खोलने आए तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. गनीमत रही कि मेन शटर नहीं टूटा, वरना बड़ा नुकसान हो जाता.
कुछ दुकानदारों ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी मिली. दुकानदारों का आरोप है कि रात के समय इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मेन रोड पर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
अगर रात में पुलिस पेट्रोलिंग होती, तो ऐसी घटना नहीं होती. चोर मेन रोड पर आराम से ताले तोड़कर चले गए. आपको बता दें कि मेन रोड में यह थाना स्थित है. बिना चेकिंग पॉइंट के आधार पर रात में यहां पुलिस रहती है. शाम छह बजे से जो जाम में आम जन परेशान होता है पुलिस गायब हो जाती है. यह एक दिन की बात नहीं है.
फिलहाल पीड़ित दुकानदारों ने सुंदरनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक चोरों को पकड़कर इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाती है.


