फतेह लाइव, रिपोर्टर.
होली पर शहर में गश्त करने के लिए कई बाइक दस्ते बनाए गए हैं. बाइक दस्ते लगातार शहर में भ्रमणशील रहेंगे. होली के दिन पूरे शहर में पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके अलावा सिविल बाइक दस्ते भी बनाए गए हैं. इसमें सादे लिबास में पुलिस के जवान बाइक पर शहर में गश्त करेंगे और हालात पर निगाह रखेंगे.
इसके अलावा कंपोजिट कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए शहर की निगरानी रखी जाएगी. शहर के संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. क्यूआरटी भी तैनात रहेगी. एसएसपी किशोर कौशल ने सीसीआर परिसर में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए होली को लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए.
इधर, शाम को एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी और पुलिस के जवानों ने शाम को शहर में गश्त की. फ्लैग मार्च के रुप में संवेदनशील इलाकों में लोगों के बीच डर बनाया गया कि होली में क़ानून को हाथों में ना लें.
जमशेदपुर पुलिस कप्तान ने शहर के संवेदनशील इलाकों में मोटरसाइकिल से फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति एवं भाईचारगी के साथ होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हुड़दंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा. चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लागू है लोगों को इसे भी ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे.