फतेह लाइव, रिपोर्टर
कपाली ओपी अंतर्गत रहमतनगर स्थित शाहिद बगान में दिन दहाड़े एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. युवक को शव मैदान की एक ओर चटाई पर पाया गया. मृतक की पहचान कपाली हरी मंदिर रामू चौक निवासी 20 वर्षीय मो दिलनवाज के रुप में की गई. स्थानीय लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंची औऱ मृतक की पहचान की. इधर,सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून लगा एक बड़ा सा पत्थर बरामद किया है. संभवत: इसी पत्थर से कूचकर दिलनवाज की हत्या की गई है. वहीं दिलनवाज का मोबाइल भी गायब है. पुलिस संभावना जता रही है कि किसी परिचित ने ही दिलनवाज की हत्या की है. इधर, शव मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है.