फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में इन दिनों सड़कों का अतिक्रमण आम हो चला है. इसको लेकर प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई है. शुक्रवार को जिला पुलिस, जेएनएसी और टाटा स्टील ने संयुक्त रुप से साकची में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत, सिटी डीएसपी सुधीर कुमार, यातायात डीएसपी संजय सिंह, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त समेत कई पुलिस बल मौजूद रहे. अभियान की शुरुआत साकची गोलचक्कर से हुई जो ठाकुरबाड़ी रोड, आमबगान और दिल्ली दरबार होते हुए साकची गोलचक्कर पर खत्म हुई.

इसके अलावा साकची बाजार में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर काफी शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर आज से अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान जारी रहेगा. अभियान के पहले दिन लोगों को इसके प्रति जागरुक किया गया और अतिक्रमण ना करने की चेतावनी दी गई. एक हफ्ते तक लोगों को इसके प्रति जागरुक किया जाएगा जिसके बाद उचित कार्रवाई शुरु की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version