फतेह लाइव, रिपोर्टर.
होली के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि कुमार मिश्रा के बागबेड़ा हरहरगुट्टू स्थित आवास में कई लोगों का जुटान हुआ. इनमें झारखंड के पूर्व डीएसपी शामिल हैं. सभी ने मिलकर होली मनाई. केंद्र और झारखंड की मौजूदा राजनीति पर चर्चा की.
इनमें पूर्व ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर, पूर्व डीएसपी संजीव सिंह, पूर्व डीएसपी सतेंद्र नारायण सिंह, टाटानगर स्टेशन के वरीय वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय, समाजसेवी परमानन्द सिंह ऊर्फ मुन्ना सिंह, हंसराज सिंह, अलोक सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह ऊर्फ कुली सिंह, सुनील तिवारी, ऋषि मिश्रा, रमन खां, चरणजीत सिंह आदि लोग जुटे और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी और होली का आनंद लिया.