आमजन त्रस्त, पुलिस व्यवस्था की उड़ा रहे धज्जियाँ
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में पिछले कई सालों से आम जन एक प्याक के आतंक से त्रस्त है. पिछले दिनों वह लंगड़ा हुआ. चर्चा हुई की गोली लगी. सदर से लेकर अभिषेक अस्पताल तक इलाज चलाया गया. एक पार्टी के युवा नेता ने उसकी मदद की. सब कुछ शांत था, लेकिन अचानक वह लंगड़ा फिर पीके बौखला गया. उसके भाई को भागना पड़ा. माननीय पिता की तो क्या कहें.
इस प्याक के आतंक की बात करें तो उसके घर के आसपास सीसीटीवी लगे हुए हैं. उसकी लावारिस गाड़ी यहां जब दौड़ती है तो आम लोग पर आफत बन सकती है. सूत्र बताते हैं कि इस प्याक के घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग की गई है. वहां से पानी सप्लाई का धंधा फल फूल रहा है. थाना में भी यहीं से पदाधिकारी पानी लेकर जाते हैं. उसकी वजह से परसुडीह पुलिस को पीके बदनाम कर रहे हैं. हर आने जाने वाले व्यक्ति को गाली गलौज करना आदत बन गई है.
घर के बाहर कई तड़ीपार अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. मंगलवार शाम को एक लावारिस गाड़ी को ग्राउंड में पीके दुर्घटनाग्रस्त कर दिया गया. इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी. अगर अब भी परसुडीह पुलिस इसपे ध्यान नहीं देती है, तो जिला पुलिस और उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं के चेहरे पर धब्बा लगने वाला है? पिछले दिनों मकदमपुर की घटनायें, आदि कई उदाहरण है जो इस दिशा में इशारा कर रहे हैं कि परसुडीह पुलिस यहां नतमस्तक है.





























































