फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 14 में हुए हत्याकांड मामले में दो साल से फरार चल रहे अरशद खान उर्फ लंगड़ा के घर गुरुवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. मानगो पुलिस ढोल-नगाड़ों के साथ अरशद के घर पहुंची और घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. केस के अनुसंधानकर्ता सुनिल चौधरी ने बताया कि जमशेदपुर कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी उत्कर्ष जैन की अदालत से इश्तिहार जारी किया गया है. इसी के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी अरशद खान उर्फ लंगड़ा के घर पर इश्तिहार चिपकाया है.

अनुसंधानकर्ता ने बताया कि अरशद को 30 मई तक कोर्ट में हाजिर होना है. अगर वह कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी. बता दे कि 25 अक्टूबर 2022 को मोहम्मद जाहिद की हत्या कर दी गई थी. मोहम्मद जाहिद मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी का रहने वाला था. मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि कई लोग अब भी फरार चल रहे है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version