- उत्तम मंडल और ठेकेदार नीतीश पोद्दार आये, और…
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह में 15 नवंबर की रात हुए टोनी सिंह हत्याकांड में मुख्य गवाह विष्णु टुडू ने सोमवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया. बयान प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार की अदालत में दर्ज किया गया. विष्णु ने घटना की जानकारी देते हुए कोर्ट को बताया कि घटना की रात वह टोनी सिंह और अन्य साथियों के साथ डिमना बस्ती स्थित उमा टिफिन के पास शराब पी रहे थे. इसी दौरान वहां से स्कॉर्पियो में गुजर रहे उत्तम मंडल और कांग्रेस नेता नीतीश पोद्दार की टोनी सिंह और उसके साथियों ने पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Tata Motors Workers Union Election : प्रत्याशियों का फाइनल लिस्ट प्रकाशित
फायरिंग में टोनी की मौत, विष्णु घायल
विष्णु ने बताया कि मारपीट के बाद उत्तम और नीतीश वहां से चले गए और थोड़ी देर बाद अपने साथी अविनाश सिंह के साथ लौटे. अविनाश के पास हथियार था. जैसे ही टोनी सिंह ने कार से डंडा निकालने की कोशिश की, अविनाश ने फायरिंग कर दी. पहली गोली से टोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गोली विष्णु को लगी. फायरिंग के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड विधान सभा चुनाव : पूरी तरह फेल हो गया भाजपा का दांव
मामला दर्ज, एक आरोपी ने किया सरेंडर
इस मामले में टोनी सिंह की पत्नी सविता सिंह ने उलीडीह थाना में अविनाश सिंह, उत्तम मंडल, नीतीश पोद्दार और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. 19 नवंबर को मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब नामजद अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस अविनाश सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की योजना बना रही है. इसके लिए कोर्ट में 72 घंटे की रिमांड की अर्जी दाखिल की गई है. पुलिस को उम्मीद है कि रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.