फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पुलिस ने आठवीं बार गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल उनके धारक को वापस करवाने को लेकर शिविर लगाया. साकची स्थित रविन्द्र भवन सभागार में इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जिले के एसएसपी किशोर कौशल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस बार के शिविर में कुल 458 गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल उनके धारक को वापस किये गये. वैसे अब तक कुल 2580 मोबाइल जिला प्रसाशन वापस कर चुकी है. मोबाइल पाकर उनके धारक काफी खुश नजर आये. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि आम जनता से वे अपील करते हैँ कि आज की तारिक में मोबाइल फोन लोगों के लिए एक अभिन्न अंग बन गया है ओर लोगों को इसे सावधानी से रखना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होटल डी’ हैमरे का सांसद विद्युत व विधायक सरयू ने किया उद्घाटन