फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से सोना चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बैंक के मैनेजर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आजाद नगर थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि बैंक के एक लॉकर से करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने की चोरी की गई है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अप्राथमिकी अभियुक्त शत्रुधन कुमार चौधरी को इस चोरी कांड में संलिप्त पाया। अभियुक्त शत्रुधन कुमार चौधरी मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। पुलिस द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। जांच में आरोप सत्य पाए जाने के बाद कोर्ट के वारंट लिया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वारंट के आधार पर विधिवत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और चोरी गए सोने की बरामदगी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।


