फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की उलीडीह ओपी क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 2 निवासी पंकज कुमार के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने पंकज के भाई औरंगनाथ को गिरफ्तार किया है। औरंगनाथ ने ही घर पर चोरी की थी।
पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस को बता दी। औरंगनाथ ने पुलिस को बताया कि वह आदित्यपुर में शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच वह शराब लेने की बात कहकर समारोह से निकला और सीधे घर पहुंचा था। यहां घर पर ताला तोड़कर चोरी की और फिर समारोह में वापस चला गया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गहने भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।


