फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत मस्तान बाबा मजार के पास चाकू मार कर घायल करने के आरोपी आयान बच्चा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. आयान को सोमवार को गिरफ्तार किया था. आयान ने अब्दुल रहीम और गौरी शंकर रोड निवासी तौफिक खान उर्फ राजा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. इस संबंध में जुगसलाई थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. शिकायत में बताया गया है कि आयान ने विवाद के बाद चाकू से हमला किया था. इस घटना में अब्दुल के सिर में और तौफिक को पीठ में चाकू लगी है.
घर के सीसीटीवी से मिला फुटेज
जुगसलाई हनीफ लाइन के मरहूम रिजवान के सुपुत्र आयान द्वारा घातक हथियार से हमला कर तेल लाइन के रहने वाले मोहम्मद शकील के सुपुत्र राजा को तेज धार हथियार से हमला कर फरार हो गया. जहां हमलावर ने राजा को पीठ में चाकू से हमला किया. घटना के सारे वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. जहां जुगसलाई थाना ने स्थानीय लोगों की सहयोग से उसे हिरासत में लेकर उसे न्यायिक हिरासत में आज सुबह भेज दिया. लोगों ने हमलावर को पकड़कर पिटाई भी की थी.
इसे भी पढ़ें : Dumaria : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवती घायल