भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाए सवाल—क्या यही है ‘मईयां सम्मान’?
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू स्थित एक दुकान में सब इंस्पेक्टर विकास कुमार का अशोभनीय आचरण एक बार फिर चर्चा में है। पीड़ित दुकानदार ने हिंदू जागरण मंच के नेता कौशिक स्वाईन के साथ भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद को वीडियो फुटेज सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई।
CCTV फुटेज में SI विकास कुमार दुकानदार को उसकी वृद्ध माँ–पिता के सामने महिलाओं के जननांग और माँ के नाम पर अश्लील गालियाँ देते देखे जा सकते हैं। दुकानदार द्वारा आपत्ति जताने पर भी उन्होंने स्वीकार किया कि वे गालियाँ ही देंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झारखंड पुलिस मुख्यालय को टैग करते हुए सवाल किया—“क्या यही है ‘मईयां सम्मान’? क्या कानून का राज केवल आम जनता के लिए है या पुलिस भी जवाबदेह बनेगी?”
पीड़ित दुकानदार ने इस प्रकरण में एसएसपी जमशेदपुर पियूष पांडेय से मिलकर लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में भी SI विकास कुमार पर सिदगोड़ा क्षेत्र में मारपीट मामले की FIR बदलने और निर्दोषों को फँसाने का आरोप लगा था। भाजपा नेता अंकित आनंद की शिकायत पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार ने जाँच का आदेश दिया था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में निर्दोषों के नाम कांड से हटाए गए थे। राजनीतिक पैरवी के चलते कार्रवाई तब दबा दी गई थी।
अब पुनः विकास कुमार की कार्यशैली और कानून विरोधी कृत्य ने जमशेदपुर पुलिस की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


