एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी किया आदेश, अपराध अंकुश को लेकर लिया फैसला
जमशेदपुर.
एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार रात छह पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मंडल को हटाते हुए भूषण कुमार को सीतारामडेरा की कमान सौंपी गई है. भूषण कुमार गोलमुरी यातायात के प्रभारी थे. एक दिन पूर्व ही चाईबासा में हुए खेल में उन्होंने जमशेदपुर पुलिस को सम्मान दिलाया था. अखिलेश कुमार मंडल को बिष्टुपुर साइबर थाना भेजा गया है. पुलिस केंद्र में पोस्टिंग की वेटिंग में रहे मिथलेश कुमार को गोलमुरी यातायात का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. साइबर थाना से मोहन कुमार को मानगो यातायात का थाना प्रभारी बनाया गया है. वहीं, मुसाबनी के अंचल निरीक्षक मनोज मल्लिक को टेल्को अंचल, साइबर थाना से दीपक कुमार को मुसाबनी अंचल भेजा गया है. सभी को नए पदस्थापना क्षेत्र में योगदान देने को कहा गया है.