फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी निवासी अमित सोलंकी के घर 14 लाख के गहनों को चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी भालूबासा हरिजन बस्ती निवासी आलोक मुखी, आलोक की बहन आदित्यपुर सालडीह बस्ती निवासी ज्योति मुखी, जीजा धीरज कुमार तांती और चोरी के गहने खरीदने वाले आभूषण कारोबारी सुनील कुमार प्रसाद शामिल है।
बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 दिसंबर को अमित के घर चोरी की घटना हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान करते हुए आलोक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आलोक ने बताया कि उसने चोरी के गहनों को अपनी बहन और जीजा को दिया है। इसके बाद पुलिस ने ज्योति और धीरज को भी हिरासत में लिया। ज्योति के पास से कुछ गहने बरामद किए गए जबकि कुछ गहने आदित्यपुर के आभूषण कारोबारी सुनील को बेचे गए थे। सुनील के पास से पुलिस ने बाकी के आभूषण बरामद कर लिए।
ज्योति ने सुनील को तीन लाख के जेवर 70 हजार रुपए में बेचे थे जिसे पुलिस ने बरामद किया। इसके अलावा 70 हजार नकद और चोरी के सारे गहने बरामद कर लिए गए है। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


