फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर के उलीडीह के शांतिनगर की रहने वाली सुचिता देवी से क्षेत्र के कुछ दबंग 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। रकम नहीं देने पर दबंगों ने उनके और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की है। मामला थाने तक पहुंचने के बाद भी पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने पर परिवार के लोग गुरुवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे।

यह भी पढ़े : Saraikela : आदित्यपुर की युवती ने की आत्मह*त्या, काम के दबाव में उठाया कदम

इन्हें बनाया गया है आरोपी
पूरे मामले में आरोपी डब्लु सिंह, शक्तिनाथ सिंह, कुश वर्मा, रंजीत गिरि, दीपक, कंचन सिंह और किशोर रजक को बनाया गया है।

दो माह से कर रहा परेशान
आरोपियों के बारे में भुक्तभोगी सुचिता देवी का कहना है कि उन्हें दो माह से परेशान किया जा रहा है। 19 जून और 19 जुलाई को आरोपी रंगदारी की रकम मांगने के लिए दरवाजे पर पहुंचे थे। दरवाजा नहीं खोलने पर हो-हंगामा किया और मारपीट की।

पूरा परिवार दहशत में
इन दबंगों की करतूत से सुचिता देवी का पूरा परिवार ही दहशत में है। सुचिता का आरोप है कि उलीडीह पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई है। आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि ईलाके में उनका वर्चस्व है। अगर जमीन की खरीद-बिक्री कोई करता है, तो उन्हें रंगदारी की रकम देनी पड़ती है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version