फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सीतारामडेरा पुलिस ने गोलमुरी निवासी लक्ष्मी नारायण प्रसाद को उनके 20 हजार रूपये लौटाते हुए ईमानदारी की मिशाल पेश की है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण अपने ATM कार्ड के माध्यम से भुईयांडीह बर्निंगघाट स्थित Hdfc के ATM से पैसे की निकासी करने गये थे. उनका बीस हज़ार रुपये उक्त ATM में तकनीकी कारण से फंस कर रह गया और लिंक फेल होने के तुरंत आये सिग्नल के कारण वह उक्त राशि का नोट निकाले बिना ही घर चले गये. उनके एटीएम से जाने के तुरंत बाद PCR-16 के चालक आरक्षी विनय कुमार उक्त HDFC के ATM से अपने पैसे निकासी हेतु पहुंचे तो पाया कि पूर्व से ही 500 का कुल चालीस नोट यानी 20 हज़ार रुपये मशीन में स्लॉट पर पड़ा था, जिसको इन्होंने खोजबीन के पश्चात किसी का पता नहीं चलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भूषण कुमार को जाकर राशि सौंप दी.
उक्त राशि को थाना में सुरक्षार्थ रखा गया और थाना प्रभारी ने संबंधित बैंक को इस संबंध में उक्त सही कस्टमर खाताधारक के संबंध में जानकारी हेतु पत्राचार किया गया. तत्पश्चात् आज गुरुवार को उक्त बरामद राशि को लक्ष्मी नारायण प्रसाद को पूरी बीस हज़ार की राशि सुपुर्द कर दी गई, जिसके बाद उनके द्वारा सीतारामडेरा पुलिस टीम के साथ साथ PCR के उक्त चालक आरक्षी विनय कुमार के ईमानदारी व निष्ठा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया.