फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पुलिस ऑब्जर्वर और जनरल आब्जर्वर के साथ पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल सहित विभिन्न पदाधिकारी ने शुक्रवार को जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण किया. शुक्रवार से पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है. यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम पहुंच चुके हैं. यहीं से ईवीएम डिस्पैच होंगे और जमा भी होंगे और 4 जून को गिनती इसी स्थान पर होगी. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि जो कुछ थोड़ी बहुत कमी रह गई है, उसका दिशा निर्देश हमें मिला है. उसे हम सब जल्द ही ठीक कर लेंगे. यहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गई है. अब यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : XLRI सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, डीसी व डीडीसी हुए शामिल 

सीसीटीवी से होगी पूरे क्षेत्र की निगरानी

वहीं वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी से भी निगरानी होगी. गिनती के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. अभी से ही मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. यहां पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जो सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर नजर रखेगी. साथ ही जो स्थानीय गश्ती दल है, उन्हें भी निर्देश दिया गया है की गश्ती करते रहें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version