फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह ओपी क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी निवासी रिमझिम कुमारी के घर नकद समेत लाखों की चोरी हो गई थी. इस संबंध में उलीडीह ओपी में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में शांतिनगर नगर निवासी आदित्य कुमार उर्फ हर्ष और एक नाबालिग शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए है, जिसकी कीमत चार लाख रुपए आंकी गई है.
जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस की पूछताछ में जानकारी मिली कि पड़ोस में ही रहने वाला नाबालिग आरोपी घर पर आना जाना करता था. नाबालिग से पूछताछ शुरू की गई जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह अक्सर पीड़ित के घर जाता था एक दिन उसने अलमीरा में गहने देख लिए जिससे उसे लालच आ गया और उसने घटना को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद उसने अपने साथी आदित्य को गहने दे दिए थे. पुलिस ने आदित्य के पास से गहने बरामद कर लिए. आदित्य को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.