अपराधियों को चेताया, कड़ी धूप में भी निभाया आदेश










फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर में विधि व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. इसी कड़ी में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारी विभिन्न थाना में पैदल गश्त कर रहे हैं. गुरुवार को बागबेड़ा थाना की पुलिस ने क्षेत्र का भ्रमण किया. थाना के प्रभारी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह के नेतृत्व में बागबेड़ा लाल बिल्डिंग से प्रेम कुंज तक पैदल गश्ती कर असमाजिक तत्वों, अड्डाबाजी करने वालों को चेताया. उन्हें समझाया गया कि अगर पुलिस की कैंची चल गई तो बुरे फंस सकते हैं, इसलिए क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा न दें. वहीं, इलाके में अवैध धंधे बाजों पर भी नकेल लगाने का यह एक तरीका था. इस दौरान कड़ी धूप थी, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश का पालन बाखूी निभाया.
लाल बिल्डिंग से प्रेम कुंज तक होती है अड्डाबाजी
बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग में ज्यादा अड्डाबाजी होते हैं. यहां रेलवे के कंडम और खाली क्वार्टरों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. पिछले दिनों कई अपराधिक वारदात भी हो चुकी है. इसी लिए वरीय अधिकारियों के इस क्षेत्र का चुना और पैदल गश्ती कराई गई.