पश्चिम बंगाल, उड़ीसा झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में हब्बा-डब्बा और जुआ में पूरी तरह से है प्रतिबंध
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुन्दरनगर थाना क्षेत्रों में हब्बा-डब्बा (जुआ) निरंतर धड़ल्ले से जारी है. क्षेत्रों में खुलेआम हब्बा-डब्बा खेलते काफी संख्या में लोग दिखाई दें रहे हैं. इसके खुलेआम आयोजन से समाज के बुद्धिजीवी एवं शिक्षित युवा वर्ग में काफी नाराजगी देखी जा रही है. आयोजित हब्बा-डब्बा की तस्वीर स्वंय जुआ स्थल से गांव के शिक्षित युवकों ने गोपनीय तरीके से भेजी है. ताज़ा मामला है सुन्दरनगर थाना के मुंशी सत्येंद्र प्रसाद कानून का रक्षक भक्षक बन कर ब्यागबील के कदमडीह में चला रहा हब्बा डब्बा.
ग्रामीणों ने जुआ पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाने का किया आग्रह
पुलिस-प्रशासन से कई बार पूर्व में भी किया है. बताया जा रहा है कि हब्बा-डब्बा का मुख्य संचालक रूपा भगत, पापा गुईया, जीतू गोप, सुनील तियू, दादा साहू और राजा है. इसका मुख्य संचालक सुंदर नगर क्षेत्र के थाना के इर्ड गिर्द घूमने वाले दलाल विक्की साहू है जो पूरे सुन्दरनगर थाना क्षेत्र को थाना प्रभारी से लेकर नीचे स्तरीय के मुंशी तक को मैनेज करता है.
खेल से पहले ही विधि व्यवस्था डीएसपी के साथ ही क्षेत्र के सुंदरनगर थाना प्रभारी को एक मोटी रकम पहुंचाई जाती है. जहाँ मुर्गा पाड़ा और अब्बा डब्बा (जुआ )खिलवा रहे हैं जहां गांव के भोले भाले लोग गंवा रहे अपनी गाढ़ी कमाई. गांव के युवकों का कहना है कि पूर्व में भी कई बार समाचार प्रकाशित हुआ है. ऐसे हब्बा-डब्बा (जुआ) से मुठ्ठी भर लोग हजारों-लाखों रुपये प्रतिदिन कमा रहे हैं. लेकिन इस जुआ में दर्जनों गरीब अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे है. इसके कारण घरेलू हिंसा, चोरी व अन्य अपराध को बढ़ावा मिलता हैं. जुआ संचालन स्थल पर अवैध शराब व अन्य नशापान का कारोबार भी तेजी से फल फूल रहा है, जिसका शिकार युवा हो रहें है. पुलिस भी इसे बंद कराने में असफल साबित हो रही है.