फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेपुर में महिलाओं को सुरक्षा देने के उद्देश्य से पुलिस ने “शक्ति स्क्वॉयड” की शुरुआत की है। शनिवार को साकची स्थित सीसीआर कार्यालय परिसर से जोनल आईजी अखिलेश कुमार झा ने “शक्ति स्क्वॉयड” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : दी टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 81वीं आमसभा हुई, 3282 रू. लाभांश के साथ कूपन देने की बनी सहमति

आईजी का निरीक्षण और शक्ति स्क्वॉयड की शुरुआत

आईजी अखिलेश झा ने साइबर थाना का निरीक्षण किया। जहां पहले गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया। आईजी ने बताया कि महिलाओं से छेड़छाड़ और अन्य हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए “शक्ति स्क्वॉयड” की शुरुआत की गई है। यह स्क्वॉयड शहर के स्कूलों और कॉलेजों के साथ समन्वय स्थापित कर निगरानी रखेगी और डायल 112 के बारे में जागरूकता फैलाएगी।

छह जोन में बांटा गया शहर

इसके लिए जमशेदपुर को छह जोन में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक जोन में 2 महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर गश्त करेंगी।

जोन 1: सोनारी और कदमा – 15 स्कूल

जोन 2: बिष्टुपुर और साकची – 24 स्कूल

जोन 3: गोलमुरी और बर्मामाइंस – 9 स्कूल

जोन 4: बिरसानगर, टेल्को, और गोविंदपुर – 23 स्कूल

जोन 5: मानगो और आजादनगर – 18 स्कूल

जोन 6: सिदगोड़ा और सीतारामडेरा – 23 स्कूल

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version