पुलिस ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार, जांच का विषय

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के कालीमाटी रोड स्थित एक काकू बेटल शॉप रात भर खुला रहता है. वहां नशे का कारोबार होता है. गोलमुरी नामदाबस्ती निवासी सूरज पूरन के साथ मारपीट की घटना  16 मार्च की रात हुई थी. इस संबंध में सूरज के बयान पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

प्राथमिकी में सूरज ने बताया है कि 16 मार्च की रात वह अपने भाई कमल के साथ अपने बकाया पैसे लेने के लिए काकू बैटल शॉप पर गया था. काकू बैटल शॉप के संचालक अजय सिंह से पांच हजार रुपये लेने थे.

दुकान में जाने के बाद अजय सिंह समेत अन्य ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी. सभी ने मिलकर चेन भी छीन लिया. घटना के बाद उसने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज करवाया. मारपीट में दांत भी टूट गया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुर कर दी थी.

लेकिन ताज़ा मामले में भुक्तभोगी का आरोप है की आरोपियों की जमानत जिला कोर्ट के बाद हाई कोर्ट से भी ख़ारिज हो चुकी है. दोबारा आरोपी जमानत के लिए फ़ाइल करने वाले हैं. इसमें इंजूरी रिपोर्ट को पुलिस ने कमजोर कर दिया है. शिकायतकर्ता का आरोप सिटी एसपी तक पहुंच गया है. शिकायतकर्ता इंसाफ मांग रहे हैं. अब क्या करेगी पुलिस देखने का विषय होगा.

 

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version