फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर मे जदयू द्वारा मिलन समारोह का आयोजन बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया। जहां बिहार के मंत्री डॉ अशोक चौधरी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। वहीं कुछ ही दिनों पूर्व पार्टी में शामिल हुए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Saraikela Kharsava : विधायक दशरथ गागराई ने तेलाईडीह पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत चार सड़कों का किया शिलान्यास

वैसे विधायक सरयू राय के जदयू में शामिल होने के उपरांत पहली बार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या मे लोगों ने पार्टी का दामन भी थामा। द्वीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद वक्ताओं ने पार्टी के नीतियों से सभी को अवगत करवाया।

इस दौरान बिहार राज्य के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा की विधायक सरयू राय पार्टी सुप्रीमो नितीश कुमार के काफ़ी अच्छे मित्र है, और जब बिहार मे जंगलराज के खिलाफ नितीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उस वक्त भी सरयू राय ने अपने मित्र का काफ़ी सहयोग किया था। साथ ही कहा की विगत झारखण्ड विधानसभा चुनाव में विधायक सरयू राय ने जितने वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे जीत दर्ज की थी। इस बार एनडीए के प्रत्याशी के रूप में वे दो गुना वोटों से जीत हासिल करेंगे।

साथ ही कहा की झारखण्ड विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए का परचम लहराएगा. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने इस बार किस सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा की जदयू एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व इसपर बैठक कर फैसला लेंगे, और पार्टी द्वारा जो निर्णय लिया जायेगा। उसी के आधार पर वे आगे कार्य करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version