फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में हलचल देखी जा सकती है. वहीं चुनाव लड़ने के लिए नए पुराने चेहरे भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. झारखंड की सभी 81 विस सीटों में प्रमुख सीट जमशेदपुर पूर्वी की है. जहां इन दिनों उम्मीदवारों की बौछार लगी हुई है.
यह भी पढ़े :Jamshedpur : गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने में असमर्थ है प्रबंधक कमेटी: हाईकोर्ट
इस सीट पर दो महत्वपूर्व राष्ट्रीय पार्टियों के आका भी पशोपश में हैं कि सीट किसे दी जाये. खासकर भारतीय जनता पार्टी में यह स्थिति बनी हुई है. पूर्वी विधानसभा सीट के लिए चर्चित चेहरा कोल्हान से रिटायर्ड कमीशनर विजय सिंह भी अपना भाग्य आजमाने की जुगत में लगे हुए हैं. वैसे तो गत लोकसभा चुनाव में भी वह चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय देखे गए थे. उनकी टिकट भी पक्की थी, लेकिन एन वक्त पर उनके हाथों से बाजी निकल गई.
बावजूद उसके उन्होंने पार्टी के लिए समर्पित होकर जमशेदपुर क्षेत्र में काम किया. इसके अलावा भी एन केन प्रकरेण पूर्व कमीशनर विजय सिंह लोगों के बीच जुड़े हुए हैं. अपने ओहदे में रहते हुए अच्छे प्रशासक के तौर पर जिस तरह उन्होंने जनता की सेवा निभाई थी. उसी तर्ज पर अब भी वह जनता के बीच में खड़े होकर उनकी समस्याओं का निदान करने में लगे हुए हैं.
भाजपा के राजनेताओं से बढ़ा रहें लगाव
भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व कमिश्नर विजय सिंह विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमाने के लिए लगातार पार्टी के राजनेताओं से लगाव बढ़ाव रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान से रांची में लंबी मुलाकात की. इस दौरान झारखंड के वर्तमान परिपेक्षय को लेकर बहुत से मुद्दों पर उनकी बातें हुई. विजय सिंह ने भी इन बातों को स्वीकारते हुए कहा कि वह पार्टी के राजनेताओं के संपर्क में हैं. इस बार अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है तो निश्चित ही वह जीतकर जनता की सेवा करेंगे. आपको बता दें कि पूर्वी में सीट के लिए विजय सिंह भी प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने फतेह लाइव को बताया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो राज्य का विकास करने में विश्वास रखती है. पार्टी आलाकमान अगर उनपर विश्वास करके चुनाव लड़ने का मौका देती है तो वह इसके लिए तैयार हैं.